मोहम्मद उस्मान सैफी, रायपुर। RAIPUR NEWS : जनपद पंचायत धरसींवा की सामान्य सभा की बैठक कल बुधवार को हुआ। जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद व विजय कुमार साहू ने अपने क्षेत्र की समस्या को सामान्य सभा की बैठक रखा।
1)जिसमें अपने क्षेत्र ग्राम गोढ़ी से कुरूद सिलयारी मार्ग सीसी रोड के एसडीओ pwd स्वीकृति करवा कर जल्द बनवाने की बात रखी।
2)ग्राम पंचायत नगरगांव मैं अपूर्ण कार्य संसद मद सामुदायिक यादव भवन व छत दलाई कार्य पुराना आयुर्वेदिक को औगत करवाया तुरान चालू करवा को बोला।
3)ग्राम पंचायत नगरगांव विद्यालय में ग़णित शिक्षक अभिमन्यु मिश्रा नियुक्ति नगरगांव है लेकिन सेवा बीरगांव दे रहा है उसे जल्द नगरगांव विद्यालय में सेवा नियुक्ति करने की बात रखा ।
4) कार्य प्रारंभ पर है –
1) ग्राम पंचायत नगरगांव कुर्मी भवन अहाता निर्माण कार्य।
2) ग्राम पंचायत गोढ़ी शीतला तालाब सौंदर्यीकरण कार्य।
3) ग्राम पंचायत टांडा रंगमंच ग्रील कार्य सतनाम भवन के पास।
4) ग्राम पंचायत मोहदी हरख वर्मा से किशोर लहरी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य।
5) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जल्द से ग्रामीण सचिव को स्थानांतरण करने की बात रखी।
6)बैठक के दौरान जनहित से संबंधित विविध विषयों पर गहन मंथन एवं सारगर्भित चर्चा हुई। विशेष रूप से क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण एवं आगामी
कार्ययोजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। समस्त जनपद सदस्य एवं अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता, समन्वय एवं उत्तरदायित्वपूर्ण सहभागिता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को गति प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।