नवीन सोनी, कांकेर। CG CRIME : रियलस्टेट व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 15 लाख की ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। मुख्य आरोपी जगन्नाथ टांडी अभी भी फरार है।
ये भी पढ़ें : Mahasamund : जान जोखिम में डाल जर्जर भवन में अपना भविष्य गढ़ रहे हैं बच्चें, पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट
दरअसल, 21 मई 2025 को कांकेर पुलिस को शिकायत मिली थी कि रियलस्टेट व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कंपनी डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर आम लोगों को झांसा देकर पैसे की ठगी की जा रही है। उक्त कम्पनी में लोगों को रकम निवेश करने पर जमा किया गया। राशि का प्रतिमाह 20 प्रतिशत और एवं दो माह में डबल तथा जमीन खरीदी बिक्री करने पर 200 प्रतिशत कैशबैक व गिफ्ट में कार देने का वादा कर अपनी कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर कुल राशि 72 लाख रूपये का धोखाधड़ी की गई है।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों जय प्रकाश बघेल, जितेंद्र देशमुख और अंजूलिका पटेल को गिरफ्तार किया था, पूछताछ के बाद पुलिस जांच में एक करोड़ 15 लाख की ठगी का खुलासा हुआ था।
पुलिस ने अन्य आरोपियों की शिनाख्त होने पर दुर्ग, भिलाई और रायपुर में दबिश देकर 5 आरोपियों शिवकुमार राजपुत , गोविन्द बाघ ,श्याम कुमार भोई,विजय कुमार शर्मा, अनिल केशरवानी को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है, आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए भी बरामद हुए है, उन्होंने बताया कि लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाने वाले एजेंटों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें