रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया था। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए , जबकि 9 सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवान जख्मी हुए है।
राजधानी रायपुर में शहीद असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को अंतिम सलामी दी गईं।
https://youtu.be/H8NL_0lS8xI
राज्यपाल के परिसहाय,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और डीजीपी डीएम अवस्थी, डीजी नक्सल अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ डीजी नक्सल एपी महेश्वरी ने दी अंतिम सलामी।
सलामी के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर गृह ग्राम नासिक के लिए रवाना किया गया।