केवल जानकारी पूछने पर भड़क गए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
सरकारी अस्पतालों में मनमानी पर नहीं लग रही लगाम, आम जनता और जनप्रतिनिधि दोनों परेशान, स्वास्थ्य विभाग के अफसर बने मौन दर्शक।
जांजगीर-चांपा। CG NEWS: पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर से एक बार खबरों की सुर्खियों में छाया हुआ है, जहां कर्मचारियों की अभद्र व्यवहार से ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि परेशान,, जिम्मेदार पद पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकार का कर्मचारियों के ऊपर नहीं रहा लगाम।
जी हा एक तरफ तो छत्तीसगढ़ राज्य सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही और करोड़ों रूपए पानी की तरह बहा रही है मगर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी के चलते आम जनता को शासकीय हॉस्पिटलों से निराश लौटना पड़ रहा है,,,
दरअसल पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां ग्राम पंचायत मेऊ के उप सरपंच रोहित लहरें ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने के विषय को लेकर पामगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र आवेदन देने गए थे,क्यों कि आवेदन मे शील लगवाना था पूछने पर स्वास्थ्य केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्त दुर्गा सिंह उप सरपंच के ऊपर भड़क गए और उल्टी सीधी बात करते हुए बत्तीमीजी करने लगी!
जब पत्रकार वीडियो बनाने लगे तब पत्रकारों क़ो कहने लगी तुम दो कौड़ी के पत्रकार हो जाओ जो चलाना हैं ओ चलाओ! इससे साफ जाहिर होता है कि कैसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं,, क्योंकि इससे पूर्व भी लापरवाही पूर्वक इलाज और मरीजों से बदतमीजी के मामले में पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुर्खियों में रहा है,,,
अब फिर से एक बार उसी तरह कि घटना दोहराई जा रही है,, जहां इस बार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी ने गांव के जनप्रतिनिधि से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते नजर आ रहे है। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि जिम्मेदार पद पर बैठे पामगढ़ BMO का उनके स्टॉप के कर्मचारियों पर लगाम नहीं है,, तभी तो केवल जानकारी पूछने पर कंप्यूटर ऑपरेटर बत्तमीजी पर उतर आए।