रायपुर,बृज नारायण साहू। दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा देवेंद्र नगर स्थित दशमेश गार्डन में दुर्गा नगर के गरीब बच्चो को निःशुल्क जुम्बा डांस इग्लिश कोचिंग और सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जा रही है रविवार को दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतपाल होरा और पदाधिकारीयो की मौजूदगी में जुम्बा डांस और सामान्य ज्ञान की क्लास लगाई गई इस दौरान बच्चो ने सामान्य ज्ञान के साथ डांस के बारे में जानकारी ली प्रीतपाल सिंह होरा ने सभी बच्चों को रोटरी क्लब नार्थ के सहयोग से बिस्कुट और जूस देकर बधाई दी। इसके साथ ही निःशुल्क सेवा का लाभ बढ़चढ़कर लेने की बच्चों से अपील की।
इस दौरान दशमेश सेवा सोसायटी के कार्यो की सराहना करते हुए अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह होरा ने कहा – मानव सेवा के क्षेत्र में दशमेश सेवा सोसायटी अग्रणी कार्य कर रही है। उनका मूल मंत्र ही है मानव सेवा। उन्होंने आगे बताया कि उनकी संस्था विगत 12 वर्षों से कार्य कर रही है। शहर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल मेकाहारा में लंगर सेवा दस वर्षों से अनवरत चल रही है। हॉस्पिटल में जरूरतमंदों को व्हील चेयर,बेड, बैशाखी, कोरोना की महामारी में जरूरतमंदों को (लंगर सेवा) भोजन के पैकेट मुहैया कराने जैसे प्रमुख समाज सेवा कार्य सोसाइटी द्वारा किया गया है। इसके अलावा जहां दशमेश गार्डन का निर्माण कराया गया है। जहां निरंतर सेवा कार्य होते रहता है। आगे प्रीतपाल सिंह होरा ने बताया कि कोरोना काल में पदाधिकारियों की मौजूदगी में गरीब बस्तियों में निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर जांच कराकर दवाई वितरण का भी कार्य उनकी संस्था ने बखूबी किया। इसके साथ ही फीजियो थैरेपी तथा लंगर सेवाये दशमेश सेवा सोसाइटी के द्वारा लगातार किये जा रहे है। कलेक्ट्रेट और मेकाहारा परिसर में आने वालो को आसानी से पीने का पानी मिल सके इसकी भी व्यवस्था संस्था के द्वारा सुचारु रूप से संचालन किया जा रहा है।
रविवार को विभिन्न कार्यकर्मो के दौरान जसबीर सिंह भाटिया संस्थापक दशमेश सेवा सोसायटी राजेन्द्र सिंह महेंद्र सिंह होरा भूटानी लेडिस विंग की अध्यक्ष सतपाल कौर भाटिया समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।