नई दिल्ली। BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है जिसमें मांग की गई थी कि कांवड़ यात्रा समाप्त होने तक फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) को रिलीज़ न किया जाए। इस याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए, न्यायालय की एक अवकाश पीठ ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय पहले ही फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा चुका है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT BREAKING : कवर्धा में गहरी खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की दबकर मौत, 5 घायल
कोर्ट ने क्या कहा?
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि—”अगर याचिकाकर्ता को कोई आपत्ति है, तो उन्हें संबंधित हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए।” इस प्रकार सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और याचिका को खारिज कर दिया।
याचिका में क्या कहा गया था?
याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) की सामग्री धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती है और कांवड़ यात्रा के दौरान तनाव का कारण बन सकती है। इसलिए, जब तक कांवड़ यात्रा समाप्त न हो जाए, फिल्म को थिएटर या ओटीटी पर रिलीज़ न किया जाए।
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी?
Udaipur Files यह फिल्म 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। फिल्म को राजनीतिक और धार्मिक रूप से संवेदनशील मुद्दा माना जा रहा है।