CG VIDEO : बिलासपुर न्यायधानी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर घूम रहे एक मासूम से बछड़े को बेरहमी से कुचल डाला। यह दर्दनाक घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारियल कोठी, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास की है, जहां हादसे के कुछ ही देर बाद बछड़े की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : CG VIDEO : फीस लेने के बाद केस क्यों नहीं लड़ा जा रहा…. बस इतना सुनते ही महिला वकील ने क्लाइंट और परिजनों की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
इस क्रूरता की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद दर्द से कराहते बछड़े की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई मौके पर पहुंची और ममत्व से उसे छूने लगी, यह दृश्य इतना भावुक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं। सूचना मिलने पर गौ सेवक साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़ा दम तोड़ चुका था। बछड़े के मालिक की जानकारी नहीं मिलने पर गौ सेवकों ने उसका अंतिम संस्कार किया और घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें