डभरा, सक्ती। CG NEWS: सक्ती जिले के डभरा नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों नाबालिग बच्चों का बाइक पर आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शासकीय और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले ये बच्चे तीन सवारी में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए सड़कों पर खुलेआम स्टंट करते हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल है।
🚨 खतरनाक ड्राइविंग बना ‘फैशन’, पुलिस बेपरवाह
सड़क पर दौड़ती इन बाइकों की रफ्तार ही नहीं, बल्कि फटे साइलेंसर की धमाकेदार आवाजें लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं। राहगीरों, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डभरा थाना प्रभारी कमल किशोर महतो स्वयं जिले के यातायात प्रभारी भी हैं, फिर भी थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस वाहन चलाना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और स्टंट दिखाना अब आम बात हो गई है।
🏫 स्कूल प्रबंधन और अभिभावक दोनों की चुप्पी
डभरा में एक शासकीय और तीन निजी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बाइक से स्कूल आते हैं, जिनमें से अधिकांश नाबालिग होते हैं।
-
स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं।
-
अभिभावक बच्चों को गाड़ियाँ सौंप रहे हैं, जबकि नाबालिगों को वाहन चलाने देना कानूनन अपराध है।
-
पूछे जाने पर स्कूल संचालक कहते हैं, “मना करते हैं, लेकिन बच्चे मानते नहीं।”
⚠️ हादसे को दे रहे न्योता, ज़रूरत है सख्त कार्रवाई की
अगर यही स्थिति बनी रही, तो किसी दिन एक बड़ा हादसा डभरा क्षेत्र को हिला सकता है।
तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार और तेज साउंड वाले साइलेंसर – ये सब ट्रैफिक नियमों की खुली धज्जियां हैं।
✊ जनता की मांग: अब सख्त कदम उठाने का वक्त
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि:
-
नाबालिग चालकों के खिलाफ तत्काल चालानी कार्रवाई की जाए
-
फटे साइलेंसर वाली बाइकों को जब्त किया जाए
-
स्कूलों को जिम्मेदार बनाया जाए कि वे छात्रों को बाइक से आने से रोकें
-
अभिभावकों को नोटिस देकर बच्चों को वाहन देने से रोका जाए
Grand News की अपील:
डभरा जैसे शांत क्षेत्र में अगर नाबालिगों का स्टंट और बाइक आतंक यूं ही बढ़ता रहा, तो पुलिस और प्रशासन की चुप्पी खुद एक अपराध बन जाएगी। अब वक्त है कि जिम्मेदार अधिकारी नींद से जागें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें – ताकि हादसों से पहले ही हालात पर लगाम लगे।
📢 आपके शहर की हर हलचल, Grand News पर सबसे पहले!