गरियाबंद।
तालाब के किनारे बिछी थी 52 पत्तियों की बिसात, दांव पर थे हजारों रुपये और किस्मत आज़माने में लगे थे जुआ के दीवाने। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया—पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 6 जुआड़ियों को रंगे हाथों दबोच लिया।
50 हजार 200 रुपये नकद और ताश की गड्डी जब्त की गई है। कार्रवाई फिंगेश्वर थाना पुलिस ने की।
तालाब किनारे चल रहा था जुए का खेल
जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि परसदाकला गांव के मिशन तालाब के पास कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर ताश खेल रहे हैं।
थाना प्रभारी फिंगेश्वर ने टीम के साथ दबिश दी। घेराबंदी कर मौके से छह लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार जुआड़ी – सब एक ही गांव के
- अरुण कुमार साहू (30)
- हेमशंकर साहू (40)
- नेमीचंद देवांगन (50)
- पुनित राम निषाद (52)
- जागेश्वर डहरिया (23)
- दोहाचंद सोनवानी (34)
सभी निवासी ग्राम परसदाकला, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।
क्या-क्या मिला?
- ₹50,200 नकद
- 52 पत्ती ताश
- और एक सामाजिक बुराई का सबूत
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया।
गरियाबंद पुलिस की अपील
“जुआ, सट्टा, शराब – ये समाज को खोखला कर रहे हैं। इनसे बचें, और दूसरों को भी बचाएं। किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें – आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
फिंगेश्वर थाना की यह कार्रवाई प्रशंसनीय और उदाहरणीय मानी जा रही है।
विशेष भूमिका:
थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर यह दिखा दिया कि अवैध गतिविधियों पर अब सख्त नज़र रखी जा रही है।