रायपुर | Wimbledon 2025 : छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जब इसके महासचिव गुरूचरण सिंह होरा एवं उपाध्यक्ष सुशील बालानी को AITA (All India Tennis Association) की ओर से प्रतिष्ठित विंबलडन 2025 मेंस सिंगल्स फाइनल के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि के तौर पर रविवार को होने वाले विम्बल्डन मेंस फाइनल शामिल होंगे। श्री होरा और श्री बालानी, कार्लोस अल्काराज एवं जैनिक सिनर के मध्य रविवार होने वाले इस फाइनल को देखने के लिये लंदन पहुंच चुके है, दूरभाष पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहाँ की वे फाइनल देखने के लिए वे बहुत उत्साहित है। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन भी कर रहे है, ताकि यह अनुभव भविष्य में प्रदेश में होने वाले आयोजन में काम आ सके, प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव श्री होरा एवं उपाध्यक्ष श्री बालानी को छ्ग टेनिस संघ के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
विंबलडन फाइनल, जो इस वर्ष Carlos Alcaraz और Jannik Sinner के बीच खेला जाएगा, टेनिस जगत के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है। ऐसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में AITA द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ के अधिकारियों को प्रतिनिधित्व देना न केवल प्रदेश बल्कि भारत के टेनिस परिदृश्य के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
गौरतलब है कि गुरूचरण सिंह होरा और सुशील बालानी छत्तीसगढ़ में टेनिस के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी यह उपस्थिति निश्चित ही प्रदेश के खिलाड़ियों और खेल संगठनों को नई प्रेरणा प्रदान करेगी।
बता दें कि विंबलडन 2025 के पुरुष एकल फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ और जैनिक सिनर के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत होने जा रही है। अल्काराज़ ने सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज़ को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई, जबकि जैनिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर फाइनल का टिकट कटाया। यह मुकाबला टेनिस प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा क्योंकि दोनों खिलाड़ी हाल ही में फ्रेंच ओपन फाइनल में भी आमने-सामने हो चुके हैं, जहां अल्काराज़ ने जीत दर्ज की थी।