रायपुर/गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में किसानों की बिजली दरों में भारी वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। “बिजली न्याय” नामक इस आंदोलन के तहत 15 जुलाई से 22 जुलाई तक विभिन्न चरणों में विरोध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर डाले गए आर्थिक भार के खिलाफ जनजागरण और दबाव बनाना है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर यह आंदोलन शुरू किया जा रहा है, जिसमें जिले और ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे। पत्र में बताया गया है कि भाजपा सरकार ने चौथी बार आम जनता पर आर्थिक बोझ डालते हुए बिजली की दरों में भारी बढ़ोत्तरी की है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट और किसानों के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की गई है, जिससे उन्हें 50% तक अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ेगा।
आंदोलन की रूपरेखा:
•15 जुलाई: जिला स्तरीय पत्रकारवार्ता
•16-17-18 जुलाई: ब्लॉक स्तर पर ईई/एई/जेई कार्यालयों का घेराव
•22 जुलाई: जिला मुख्यालयों में बिजली कार्यालयों का घेराव
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, पूर्व जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता सक्रिय भागीदारी करेंगे। सभी जिलों से रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित की जाएगी।