बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाए तीन चार महीने से रकम न आने के कारण बेहद परेशान है, उन्हें पता ही नही कि उनकी राशि क्यो और कैसे रोक दी गई है जाना कहा है और करना क्या है।
परेशान महिलाए बैंक और महिला बाल विकास विभाग के दफ्तर तक कागज पाथर लेकर दौड़ लगाने विवश है। इन तस्वीरों में आप खुद इन तस्वीरों में देखिये कैसे हलाकान माताएं- बहने महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर में ये जानने की करना क्या है पता लगाने और दस्तावेज की जांच कराने अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहि कुछ महिलाओ के ने बताया कि उनके खाते में सिर्फ 500 रूपए डाला जा रहा है।
इस विषय में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड का अपडेट न होना, सूचीबद्ध बैंक में खाता न होना या इस तरह की अन्य त्रुटियो के कारण भी ऐसा हो सकता है, इसकी सबसे बड़ी वजह यह भी है कि अभी तक हितग्राहियों को अभी तक नेफ्ट के जरिये उनके बैंक एकाउंट में योजना की राशि भुगतान किया जा रहा था। अब डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है, इसलिए चेक करके हितग्राहियों के आधार और बैंक खाते को अब डीबीटी से लिंक किया जा रहा है। तीन चार महीने तक जिन हितग्राहियों को भुगतान नही मिल रहा उन्हें इसके बाद भुगतान मिलने लगेगा और अंतर की राशि का भुगतान भी उनके खाते में आएगा।
डेढ़ साल तक योजना का पैसा उनके खाते में आ रहा था तो 3-4 माह से क्या दिक्कत आ गई। बैंक वाले महिला एवं बाल विकास विभाग भेज रहे है। यहाँ एक कम्प्यूटर ऑपरेटर व विभाग प्रभारी द्वारा उनके दस्तावेज को चेक कर निदान किया जा रहा।