बिलासपुर। CG NEWS : निवासी रितेश शर्मा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसने झूठ बोलकर वर्ष 2017 शादी की और लगातार 7 वर्षों तक मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता के अनुसार, रितेश ने खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताकर शादी की, लेकिन बाद में पता चला कि वह वास्तव में कत्थक नृत्य करता है और जोरापारा स्थित ‘श्री कला मंजूरी कत्थक संस्थान’ का संचालक है। वर्षों से प्रताड़ना झेल रही महिला ने आखिरकार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए रितेश शर्मा को क्षतिपूर्ति देने के आदेश दिए। लेकिन न तो रितेश ने कोर्ट का आदेश माना और न ही पीड़िता को कोई भरपाई दी। इसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया है। महिला न्याय की आस लिए सरकंडा थाना पहुंची है, जहां पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।