सारंगढ़। CG NEWS: कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने गुरुवार को बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय में विभिन्न विभागों की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यों में तेजी और गुणवत्ता लाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व विभाग की समीक्षा में डॉ. कन्नौजे ने अवैध कब्जों को चिन्हांकित कर हटाने, खसरा विहीन भूमि का अद्यतन संकलन और नक्शा-बटांकन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि लापरवाह पटवारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और पंचायत विभाग को एक सप्ताह के भीतर नल-जल योजना पूर्ण कर पंचायतों को हैंडओवर करने को कहा।
नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में जर्जर भवनों को तोड़ने के निर्देश भी दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत लेकिन शुरू न हुए कार्यों को लेकर संबंधित पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज, एक्सपायरी दवाओं का निपटान और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लापरवाह डॉक्टर, नर्स, मितानिन आदि को नोटिस जारी करने को कहा गया।
आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा में छात्रावासों की स्वच्छता, कीटनाशक छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। बालिका छात्रावासों में पर्दों की व्यवस्था और बीमार बच्चों को तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। स्कूलों की समीक्षा में कलेक्टर ने नियमित संचालन, शिक्षक उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की सुरक्षा और वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्राथमिकता तय की।
विद्यालयों में नवाचारयुक्त शिक्षण को बढ़ावा देने और देरी से आने या अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे का यह सख्त रूख प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।