लड़की बोली – “नमाज सुनाने पर मिलती थी रोटी, नहीं सुनाने पर मार खाते थे, और रेप होता था…!”
फरीदाबाद/दिल्ली। Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से लेकर दिल्ली और फरीदाबाद तक छांगुर बाबा गैंग की धर्मांतरण और यौन शोषण की साजिशों की परतें लगातार खुलती जा रही हैं।
ताज़ा खुलासे में संजय कॉलोनी फरीदाबाद की 16 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस के सामने ऐसे चौंकाने वाले राज उगले हैं जिससे पूरा देश हिल गया है।
🎯 प्रेमजाल से शुरू हुई क्रूरता की ये कहानी
आमिर हुसैन, जो मूल रूप से बदायूं (उ.प्र.) का रहने वाला है, उसने अपनी बहन नेहा खान के ज़रिए पीड़िता से जान-पहचान कराई और फिर प्यार का नाटक कर दिल्ली ले गया।
दिल्ली में निज़ामुद्दीन दरगाह पर उसकी मुलाकात कराई गई छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन से – जो पहले से ही धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड घोषित हो चुका है।
🕌 “कलमा सुनाओ तो खाना मिलेगा… नहीं तो मार-पीट और रेप!”
बाबा ने ताबीज़ और उर्दू में लिखी पर्ची दी – जिसे रोज़ पानी में मिलाकर पीने को कहा गया।
फिर कहा गया – धर्म बदलो, नमाज पढ़ो, और शादी करो।
फिर पीड़िता को आमिर की भाभी सबीना के घर ले जाया गया जहाँ बलात्कार की कोशिश हुई। नेहा खान ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल शुरू किया।
फिर बार-बार शारीरिक शोषण किया गया।
🛑 POCSO केस में गिरफ्तारी, फिर जमानत और दोबारा शिकार
मार्च 2024 में परिजनों को जानकारी मिली, बजरंग दल की मदद से पीड़िता को छुड़ाया गया।
POCSO एक्ट के तहत आमिर की गिरफ्तारी हुई लेकिन 22 अक्टूबर को नेहा और नवाब के दबाव में बयान बदलवाए गए और 18 दिसंबर को बेल मिल गई।
😡 “दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान भी बन गया दरिंदा”
पीड़िता को फिर से नेहा खान दिल्ली ले गई, जहाँ पर दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान भी उससे मिलने आता रहा।
पीड़िता का बयान –
“नवाब खान शराब पीकर रेप करता था, कहता था – किसी को बताया तो जान से मार दूंगा!”
🚔 पुलिस ने फिर से किया गिरफ्तार, जांच जारी
GRAND NEWS को मिली जानकारी के मुताबिक:
-
पुलिस ने आमिर हुसैन और नेहा खान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
-
दोनों को 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
-
पीड़िता की मेडिकल और बयान से कई और नाम सामने आने की आशंका है।
-
नवाब खान, दिल्ली पुलिस का जवान, अब जांच के घेरे में।
🔥 GRAND NEWS IMPACT
यह सिर्फ धर्मांतरण नहीं, यह दरिंदगी की एक पूरी इंडस्ट्री है — जिसमें शामिल हैं:
-
धर्म के नाम पर ठग
-
प्रेमजाल के शिकारी
-
और कानून की वर्दी पहनकर रेप करने वाले राक्षस!
👉 GRAND NEWS की अपील
केंद्र और राज्य सरकारें इस केस को राष्ट्रीय सुरक्षा और बाल संरक्षण के स्तर पर लें।
क्योंकि ये सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं — देश की अस्मिता से खिलवाड़ है!