धमधा। CG NEWS: एक ओर शासन प्रशासन किसान की हितैसी बनकर किसानों के हित में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध करने की बात कहती है तो दूसरी ओर किसानों को काफी परेशानी खाद को लेकर हो रही है,
पर्याप्त मात्रा में खाद नही उपलब्ध होने से किसानों में काफी रोष व्याप्त है वही मामला धमधा ब्लॉक के दारगांव का जहां किसानों का आरोप है कि पर्याप्त मात्रा में उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा है,
वही खाद आने पर बड़े किसानों को लाभ पहुंचाने पर्याप्त मात्रा में समिति प्रबंधक द्वारा व कर्मचारियों द्वारा खाद को वितरण कर दिया गया जिसके लिए समिति में सुबह से बावल मच गया जहां किसान समिति में तालाबंदी कर विरोध जताने लगे व खाद के वितरण में रोक लगा दी किसानों का कहना है कि एक दिन पूर्व गाड़ी भर कर 385 बोरी खाद समिति में आया हुआ था,
जिसमें से मात्रा 300 बोरी खाद बचा हुआ है देर रात्रि संध्या तक बड़े किसान को 85 बोरी वितरण कर दिया गया वहीं छोटे आम किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।