गरियाबंद,पाण्डुका। CG NEWS: भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पवान होकर वन परिचेत्रे पाण्डुका के तत्वाधान मे आज ग्राम तौरेंगा के छात्रावास परिसर मे ‘हर पौधा बने पेड़, हर व्यक्ति बने प्रहरी’ संकल्प के साथ सामुहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया।
इसमें नीम, अमरूद, शीशम, अशोक, पीपल और करोंदा के वृक्षो को सामूहिक रूप से रोपा गया। साथ ही वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल की है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा ही पेड़ लगाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं ताकि गाँव हराभरा और खुशहाल बना रहे साथ ही उसका संरक्षण हेतु ट्री गार्ड एवं रख- रखाव की व्यवस्था कर उसको बड़ा करने की बात कही।
हमें पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेकर एक पेड़ माँ के नाम लगाकर धरती को हरा- भरा बनाये ताकि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और बेहतर भविष्य सुनिश्चित हो और ये अभियान निरंतर जारी रखने की तथा दूसरे को प्रेरित करने की बात कही। उप सरपंच नागेश तिवारी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार माँ अपने बच्चे को बड़ा करने तक पालती- पोषिति हैं उसी प्रकार हमें भी लगाये गए वृक्षों पालन पोषण करना होगा ताकि ग्रामवासियों को शुध्द हवा मिल सके और विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचा जा सके।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य महेंद्र ठाकुर,ग्राम के सरपंच भूपेंद्र कुमार उप सरपंच नागेश तिवारी, सचिव रेवा राम साहू, वन विभाग से पाण्डुका रेंजरसंतोष चौहान, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र ध्रुव, बिटगार्ड लोकेश श्रीवास, प्राथमिक और माध्यमिक शाला से दुगेंद साहू प्रधान पाठक, देव साहू, ए. आर. चक्रधारीप्रधान पाठक, खोवा लाल, सहित बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चे और
ग्रामीण जन उपस्थित थे।