लॉर्ड्स, इंग्लैंड। CRICKET NEWS: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अपने बल्ले और रिकॉर्ड से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में जडेजा अब 15 अर्धशतक, 130+ विकेट और 2000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
🔥 भारत की पहली पारी में जडेजा का धमाका
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 131 गेंदों पर 72 रन बनाए। उनकी इस संयमित और सधी हुई पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल था। जब टीम संघर्ष कर रही थी, तब जडेजा ने मोर्चा संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
🤝 दो अहम साझेदारियां
-
नितीश रेड्डी के साथ 72 रन की साझेदारी
-
वॉशिंगटन सुंदर के साथ 50 रन की साझेदारी
इन साझेदारियों ने भारत की पारी को संबल दिया और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ टीम इंडिया को एक स्थिरता दी।
🏆 WTC में ऑलराउंड प्रदर्शन का रिकॉर्ड
जडेजा अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में:
-
✅ 15 अर्धशतक
-
✅ 2000+ रन
-
✅ 130+ विकेट
हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिससे उनकी ऑलराउंड क्षमता और निरंतरता पर मुहर लग गई है।
📢 क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि “जडेजा टेस्ट क्रिकेट के सच्चे 5-सितारा खिलाड़ी हैं।”
👉 ऐसी ही ऐतिहासिक खबरों के लिए जुड़े रहें Grand News के साथ!