रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund : जिले के बागबाहरा में अवैध प्लाटिंग पर एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। जेसीबी से जिला प्रशासन ने सड़क को उखाड़ दिया है। बागबाहरा के राजस्व विभाग को अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिले के बाद राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है।
ये भी पढ़ें : BIG ACCIDENT : ऑडी कार ने सड़क किनारे सो रहे 5 लोगों को कुचला
हम आपको बता दें कि जिस जगह पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहां बिना रेरा के परमिशन के प्लाटिंग की जा रही थी। जिला प्रशासन ने अवैध कालोनाइजर नियम, भूमि विकास अधिनियम के विरुद्ध कार्य एवं मूलभूत सुविधा रहित प्लाटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
बागबाहरा नगर के पटवारी हल्का लालपुर में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व अमला एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर अवैध प्लाटिंग पर बने रास्ते पर जेसीबी चलाकर तोड़ा गया है। बागबाहरा नगर के वार्ड क्रमांक 6 लालपुर में गिरीश राजपूत द्वारा खसरा क्रमांक 1/242 , 1/413 , 414 1/517 , 89/11 रकबा 1.36 हेक्टेयर जमीन पर लगभग 120 प्लाट काट कर प्लाटिंग किया गया है वही वार्ड क्रमांक 9 सिलाप डेरा में रवि चंद्राकर द्वारा खसरा क्रमांक 1/277 रकबा एक एकड़ जमीन पर लगभग 25 प्लाट काट कर अवैध प्लाटिंग किया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के लिए राजस्व अमला एवं नगर पालिक बागबाहरा की संयुक्त टीम द्वारा नगर के दो नए अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही किया गया है।