नई दिल्ली । BOLLYWOOD NEWS: गदर और जाट जैसी फिल्मों से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले सनी देओल अब “बॉर्डर 2” के साथ पूरी तैयारी में हैं। 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का यह सीक्वल लंबे समय से चर्चाओं में था और अब इस फिल्म से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आई है—सनी देओल का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, और इसे देखकर फैंस एक बार फिर 28 साल पुराने उस देशभक्त सिपाही की यादों में डूब गए हैं।
🎬 “बॉर्डर 2” की शूटिंग पूरी – सनी देओल ने शेयर की तस्वीर
शुक्रवार को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा अपना पहला लुक शेयर करते हुए लिखा:
👉 “मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ! बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म. जय हिंद!”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने सेना की वर्दी में अपनी एक दमदार तस्वीर साझा की, जो पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
🇮🇳 28 साल बाद फिर वही जोश
1997 में आई बॉर्डर भारतीय सिनेमा की सबसे भावनात्मक और देशभक्ति से भरपूर फिल्मों में से एक थी।
उस फिल्म में सनी देओल का “कमांडर कुलदीप सिंह” वाला किरदार दर्शकों के दिलों पर छा गया था।
अब 2025 में, सनी फिर से फौजी बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं—और उनका वही रौब, वही ऊर्जा आज भी जस की तस है।
📽️ फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी
-
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है
-
इसे अनुराग सिंह निर्देशित कर रहे हैं
-
रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म 2025 के अंत में रिलीज हो सकती है
-
फिल्म में देशभक्ति, एक्शन और भावना तीनों का जबरदस्त संगम होगा
❤️ फैंस बोले – “28 साल बाद भी वही गदर है!”
सनी पाजी का फर्स्ट लुक देखकर फैंस में गजब का उत्साह है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:
🗣️ “बॉर्डर 2 सनी पाजी की वापसी नहीं, बवाल है!”
🗣️ “फिर से देश के लिए जान देने आ गए हमारे असली हीरो!”
🫡 एक बार फिर – बॉर्डर पर होगी जंग, और सनी पाजी देंगे दुश्मन को करारा जवाब!
Grand News से जुड़े रहिए BORDER 2 से जुड़ी हर एक्सक्लूसिव खबर के लिए।
जय हिंद 🇮🇳