इंफाल । कोरोना का प्रकोप देश में बढने लगा है। लगातार मरीज और मौत दोनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इन सबके बीच कई जगहों पर लॉकडाउन तो कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए मणिपुर सरकार ने इस साल के अंत तक राज्य में शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक आदेश के अनुसार मणिपुर में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं, माल ट्रकों और ड्यूटी पर अधिकारियों के आंदोलन को नवीनतम आदेश से छूट दी गई है। इसके अलावा, सामाजिक और प्रथागत समारोहों में भाग लेने वालों की संख्या 20 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में 3,245 सक्रिय मामले हैं।
कई अन्य राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों ने फिर से पाबंदिया लगाना शुरू कर दिया है। इसके तहत कई अन्य राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।