रायगढ़। CG NEWS: शहर के बेलादुला रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास बने रायगढ़ सिटी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय मोहल्लेवासियों ने कॉलेज में ताला जड़ दिया। वजह बनी – कॉलेज बिल्डिंग से लगातार बहता गंदा पानी, जिसने पूरे मोहल्ले की नाक में दम कर रखा है।
🚿 छत से गिरता गंदा पानी, लोग हो रहे परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज की ऊपरी मंजिल के बाथरूम और टॉयलेट से बहकर निकलता गंदा पानी सीधे सड़क के बीचोंबीच गिरता है। इससे न सिर्फ मोहल्लेवासी, बल्कि राहगीर भी रोजाना गंदे पानी से भीगने को मजबूर हैं।
📞 संपर्क न मिलने पर फूटा गुस्सा, 50 बार आवाज लगाने के बाद भी कोई नहीं निकला
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे कई बार कॉलेज प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दिए गए सभी फोन नंबर बंद मिले, और जब लगातार 40-50 बार आवाजें लगाई गईं तो भी कोई बाहर नहीं आया।
गुस्साए मोहल्लेवासियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, ताकि कॉलेज प्रबंधन को उनकी तकलीफ का एहसास हो।
🔓 आश्वासन के बाद खोला गया ताला
हालांकि थोड़ी देर बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से समस्या सुधारने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने कॉलेज का ताला खोल दिया। लेकिन स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं की गई, तो वे फिर से सख्त कदम उठाएंगे।
📢 प्रशासन से मांग
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि:
-
कॉलेज के सीवरेज सिस्टम की तुरंत जांच की जाए।
-
सड़क पर गिर रहे गंदे पानी को रोका जाए।
-
यदि कॉलेज नियमों का पालन नहीं कर रहा है, तो उचित कार्रवाई की जाए।