खैरागढ़। CG NEWS: थाना पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम बेंद्रिडीह में ग्रामीणों की मदद से एक टाटा एस वाहन (CG 07 CD 2207) को रोककर तीन नग गौवंश बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी – ईश्वर दास बंजारे, मंजीत बंजारे, भुनेश्वर कोसरे (तीनों निवासी सूतिया) और खेदू राम मारकंडे (निवासी चांदगढ़ी) – मवेशियों के परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
पुलिस ने वाहन और मवेशियों समेत कुल ₹2.05 लाख का मशरूका जब्त कर आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा जाएगा।