मुंबई। Bollywood News: धर्मा प्रोडक्शन्स की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” से वरुण धवन का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है, और सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है।
पोस्टर में वरुण धवन बेहद इमोशनल और गहरे किरदार में नजर आ रहे हैं, और उनके कैप्शन में लिखी शायरी ने सबका ध्यान खींच लिया:
“ये आंसू हैं मेरे, समंदर का जल नहीं…
बारिश का क्या भरोसा, आज है…कल नहीं!”
💬 इस शायरी से साफ हो गया है कि फिल्म में केवल कॉमेडी या रोमांस नहीं, बल्कि प्यार, जुदाई और रिश्तों की गहराई भी देखने को मिलेगी।
⭐ वरुण और जाह्नवी की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इससे पहले फिल्म “बवाल” में नजर आ चुके हैं, और अब एक बार फिर ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ दिखेगी। साथ में संया मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे शानदार कलाकार भी फिल्म की कहानी को मजबूती देंगे।
🎥 निर्देशन और निर्माण
इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसे हिट दे चुके हैं। प्रोडक्शन की कमान संभाली है करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता और खुद शशांक खेतान ने।
🎵 म्यूजिक और रिलीज डेट
फिल्म का म्यूजिक सोनी म्यूजिक इंडिया के जरिए आ रहा है और इसमें क्लासिक हिंदी सिनेमा के टच की उम्मीद की जा रही है।
📅 फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि छुट्टी के दिन पूरे परिवार के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज मिलने वाला है।
🎞️ Grand NEWS पर बॉलीवुड की हर बड़ी खबर सबसे पहले पढ़ें। वरुण के संस्कारी लुक पर आपकी राय? बताना न भूलें!