दुर्ग,जामुल । CRIME NEWS: जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसीसी कॉलोनी में सोमवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। कॉलोनी के करीब 6 से 7 आवासों में एक साथ चोरी हुई है। इन सभी घरों में रहने वाले कर्मचारी छुट्टियों में अपने गृहग्राम गए हुए थे। चोरी की जानकारी उस वक्त सामने आई जब कॉलोनी में रहने वाले एक स्थानीय कर्मचारी सोमवार की सुबह अपने घर पहुंचे और देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा सामान बिखरा पड़ा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
जामुल स्थित एसीसी कॉलोनी में चोरी की बड़ी चोरी हुई है, घटना के बारे में कर्मचारियों को जैसे ही पता चला कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना जामुल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चोरी की खबर एक साथ कई मकानों में होने की जानकारी मिलने के बाद छावनी सीएसपी हरेश पटेल व एएसपी पद्मश्री तंवर मौके पर पहुंचे।
साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया ताकि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए जा सकें। चोरी हुए घरों में रहने वाले कर्मचारी एसीसी (अब अडाणी समूह) कंपनी से जुड़े हैं और कंपनी द्वारा उन्हें आवास सुविधा प्रदान की जाती है। छुट्टियों के कारण कई कर्मचारी अपने-अपने गांव गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने सुनसान पड़े इन घरों को निशाना बनाया।
वहीं एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक शिकायतकर्ता के घर से करीब 20 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की पुष्टि हुई है। वहीं अन्य घरों से भी लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नगदी चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है।