नगरी। CG NEWS: छत्तीसगढ के नगरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिसर कन्या आवासीय विद्यालय, दुगली की स्थिति दिन-प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है। विद्यालय भवन में कई स्थानों पर दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, वहीं छत से लगातार पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की छात्राएँ पढ़ाई करती हैं, लेकिन खराब भवन व्यवस्था के कारण उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने के कारण कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो गया है, वहीं खिड़कियों के टूट कर गिरने की घटनाएं भी छात्रों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रही हैं।
विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कार्य कराने की अपील की है। शाला विकास समिति की अध्यक्ष आशा राम वट्टी ने जानकारी दी कि विद्यालय की मरम्मत हेतु शासन-प्रशासन को कई बार आवेदन किया गया है। यहां तक कि “सुशासन तिहार समाधान शिविर” में भी इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही या राशि स्वीकृति नहीं हुई है।
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा सोम ने बताया कि भवन की खराब स्थिति से संबंधित सूचना विगत वर्षों में भी अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी गई थी। पिछले वर्ष कुछ मरम्मत कार्य किया गया था, लेकिन इस वर्ष लगातार बारिश के चलते स्थिति और भी भयावह हो गई है। छतों से सीमेंट की परतें गिर रही हैं और खिड़कियाँ गिरने की कगार पर हैं, जिससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जानकारी के लिए ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीईओ के.आर.साहू से संपर्क किया गया तो बीईओ ने कहा कि विद्यालय की भवन पुरानी है जो जर्जर हो गया है मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक स्टिमेंट तैयार कर उच्च अधिकारी को भेजा गया शासन से स्वीकृति मिलते ही मरम्मत कार्य चालू किया जायेगा।
विद्यालय के छात्राएँ एवं शाला समिति शासन-प्रशासन से निवेदन करते हैं कि हुऐ छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल भवन की मरम्मत कार्य करने के लिए अतिशीघ्र राशि स्वीकृति कर मरम्मत कार्य करने की मांग की है।