अंबिकापुर। महिला स्वयं सहायता समूह को लोन दिलाने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी ज्योतिष निषाद समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक पूछताछ में आरोपियों ने 800 महिलाओं से करीब 5 करोड रुपए की ठगी की बात स्वीकार की है। आरोपी ठगी के पैसे को शेयर बाजार में लगाने का काम करते थे। मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस की टीम ने पुणे जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की है और यह खुलासा किया कि करीब 800 महिलाओं से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी आरोपी ने की थी। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य सहयोगी समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की है। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ठगी का पैसा शेयर बाजार में लगाया करते थे।