CG : रायगढ़ जिले के ग्राम कोड़ातराई निवासी राजकुमार सारथी उर्फ राजू की पत्नी जानकी सारथी वेंटिलेटर पर जीवन की आखिरी लड़ाई लड़ रही है। ऐसे मुश्किल समय में जानकी की अंतिम इच्छा है कि वह अपने पति से एक बार मिल सके। मगर राजकुमार वर्तमान में जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
आपको बता दें कि, बीते 9 जून को राजकुमार सारथी को अवैध शराब बिक्री के मामले में गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था। उनके साथ ही मुख्य आरोपी खेमराज साहू, निवासी औरदा को भी हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद से राजकुमार की पत्नी जानकी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। अब वह अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, और डॉक्टरों ने हालात को नाजुक बताया है।
जानकी की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने न्यायालय से अपील की है कि राजकुमार को कुछ घंटों की मोहलत दी जाए, ताकि वह अपनी पत्नी से अंतिम बार मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि यह एक मानवीय मामला है और इंसानियत के नाते अदालत से सहयोग की अपेक्षा है। राजू सारथी के वकील भी इस मानवीय अपील को लेकर न्यायालय में विशेष अनुमति के लिए प्रयासरत हैं। अब सबकी निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही राजकुमार को कुछ समय के लिए रिहा किया जाएगा ताकि वह अपनी पत्नी से मिल सके और उसकी आखिरी इच्छा पूरी हो सके। यह मामला अब प्रशासन और न्याय व्यवस्था के संवेदनशील फैसले की प्रतीक्षा कर रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें