ग्रैंड एंटरटेनमेंट डेस्क। Actor Dheeraj Kumar passed away : ओम नमः शिवाय, श्री गणेश जैसे धार्मिक धारावाहिकों का निर्माण करने वाले निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का 79 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
वह निमोनिया से पीड़ित थे और सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने ‘हीरा पन्ना’, ‘स्वामी’ समेत कई फिल्मों में बतौर ऐक्टर काम किया था और ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे टीवी शोज़ बनाए थे।
21 फ़िल्मों में किया काम
बता दें कि धीरज कुमार का करियर और योगदान धीरज कुमार का करियर पांच दशकों से भी ज़्यादा समय तक चला और उन्होंने भारतीय टेलीविज़न और फ़िल्मों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने 1960 के दशक में अपना सफ़र शुरू किया और “रातों का राजा”, “स्वामी” और “हीरा पन्ना” जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय किया। 1970 से 1984 के बीच, उन्होंने 21 फ़िल्मों में काम किया और पंजाबी सिनेमा पर भी उल्लेखनीय प्रभाव डाला था।
बाद के वर्षों में धीरज ने क्रिएटिव आई लिमिटेड की स्थापना करके टेलीविज़न प्रोडक्शन में कदम रखा। यह कंपनी ओम नमः शिवाय सहित कई प्रशंसित धार्मिक और पौराणिक कार्यक्रमों के निर्माण के लिए जानी गई।