रायपुर। राजधानी के अशोका मिलिनियम के पास ओव्हर ब्रिज पर बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक कार की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब कार और बाइक की टक्कर हुई, तब बाइक सवार दोनों हवा में उछलकर धड़ाम से नीचे आ गिरे। इसमें से एक की सांसे थमने की जानकारी सामने आई है, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है।
कार में दो युवक सवार थे जो तेलीबांधा की ओर से अपनी सही दिशा में आ रहे थे, जबकि बाइक सवार विपरीत दिशा में थे। इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन कार सवारों को किसी तरह की चोट नहीं आई, क्योंकि कार के सामने का दोनों एयर बैग खुल गया और उन्हें बचा लिया, जबकि कार के सामने का कांच भी चकनाचूर हो गया हैं।
विपरीत दिशा में बाइक चालक किस रफ्तार में थे और किस दिशा जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी वजह से वे कार की चपेट में आए, इस बारे में कोई भी कुछ नहीं बता पाया। मौके से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार विपरीत दिशा में थे, जिसकी वजह से कार और बाइक सवार अपनी गति पर नियंत्रण रखने के बजाय बचने और बचाने की फिराक में बुरी तरह से टकरा गए।