मुंबई। Shocked to see Vidya Balan’s transformation: बॉलीवुड की ‘पार्लियामेंट ऑफ परफॉर्मेंस’ में शामिल एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है। द पीकॉक मैगज़ीन के जुलाई कवर शूट के लिए उन्होंने जो लुक कैरी किया है, उसे देखकर कई लोग सोच में पड़ गए – “क्या ये AI से बना है?”
उम्र को दी मात, 46 की विद्या दिखीं 26 की!
फ्लेमिंगो पिंक, सीक्विन और मोतियों से सजा डीप नेकलाइन वाला ग्लैमरस गाउन, मिनिमल जूलरी, ब्राउन शेडेड बाल और कॉन्फिडेंस से लबरेज लुक… विद्या का ये रूप न सिर्फ स्टनिंग है बल्कि उम्र को ठेंगा दिखाता है। सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया यही कह रही है – “ऐसा लग रहा है जैसे टाइम मशीन में बैठकर 20 साल पीछे चली गई हों।”
तस्वीरें वायरल, कमेंट्स में मच गया तूफान
जैसे ही विद्या बालन ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा – “OMG! ये AI है क्या?”, तो किसी ने कहा – “पिंक में परफेक्शन!”। एक यूज़र ने लिखा – “विद्या बालन को अब भी रीइन्वेंट किया जा सकता है – और उन्होंने कर दिखाया!”
सिर्फ स्टाइल ही नहीं, स्टेटमेंट भी
इस कवर शूट का टाइटल है – “A Force To Reckon With” और यह विद्या के उस सफर को समर्पित है, जिसमें उन्होंने पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। उनकी हर परफॉर्मेंस, हर किरदार – महिलाओं के आत्मविश्वास और हिम्मत की मिसाल रहा है।