रायगढ़। CG NEWS: शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद के तहत नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बुधवार को रामनिवास टाकीज क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की गंदगी और अव्यवस्था देखकर आयुक्त ने नाराजगी जताई। विशेष रूप से एक शराब दुकान के बाहर फैली गंदगी, शराब की खाली शीशियां और प्लास्टिक डिस्पोजल की भरमार को लेकर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया।
आयुक्त ने मौके पर मौजूद शराब दुकान के सेल्समैन को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकान के आसपास लोगों को बैठाकर शराब न पिलाई जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर ऐसी गतिविधियां न केवल गंदगी बढ़ाती हैं, बल्कि आमजन के लिए भी असुविधाजनक होती हैं।
आयुक्त ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से ऐसी स्थिति पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम ने शराब दुकान के आसपास मौजूद अन्य दुकानों से भी प्लास्टिक डिस्पोजल जब्त किए। निगम अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आयुक्त क्षत्रिय ने क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। नगर निगम आने वाले दिनों में ऐसे निरीक्षणों की संख्या और बढ़ाएगा तथा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।