ग्रैंड न्यूज़ डेस्क- रोहित यादव, कोरबा। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB ने एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विकासखंड कोरबा में पदस्थ शिक्षक विनोद सांडे को 2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा है। उसने बेला गांव की एक शिक्षिका से यह रकम ट्रांसफर करने के नाम पर ली थी। एंटी करप्शन की जानकारी में यह मामला है और इस आधार पर यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें : CG News : सड़क किनारे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
ACB अधिकारी का बयान:
“हमें शिक्षिका की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी उसके ट्रांसफर के बदले ₹2 लाख मांग रहा है। हमने ट्रैप टीम गठित की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।”
एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा विनोद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में अपराध दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल कर्मियों में हड़कंप मची है।
जब्त रकम: ₹2,00,000
आरोपी का पद: कोरबा विकासखंड में पदस्थ शिक्षक विनोद सांडे
आपको बता दें कि, शिक्षिका लंबे समय से अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन कर रही थी। आरोपी ने उसकी फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर यह राशि मांगी थी। परेशान होकर शिक्षिका ने इसकी शिकायत ACB को दी, जिससे यह खुलासा हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें