भिलाई । CG NEWS: लगातार भाजपा सरकार के दबाव में ED लगातार विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य कर रही है यह छत्तीसगढ़ को बदलापुर बनाने की ओर अग्रसर है कभी देवेंद्र यादव के जन्मदिन पर ED भेजते है कभी भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर ED भेजत है आज चेतन्य बघेल के जन्मदिन पर भेपेश बघेल जी के यहाँ ED आती है भाजपा सिर्फ बदलापुर की राजनीति कर रही है परन्तु ये विपक्ष की आवाज़ नहीं जनता की आवाज़ है युवा कांग्रेस के दिलो में आग है जितना भाजपा सरकार दबाने का कार्य करेगी उतने दुगनी रफ़्तार से युवा कांग्रेस जनता की आवाज़ को तेज करने का काम करेगी !
युवा कांग्रेस ने ये चेतावनी दी है की जल्द से जल्द ये ED की दुरुपयोग करना बंद करे नहीं तो जल्द युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के निवास का घेराव किया जायेगा ! जिसमे मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर ,भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष ,प्रदेश सचिव सीखा रॉय ,जिला उपाध्यक्ष सोएब ,जिला महासचिव सतनाम ,भाष्कर ,अमन सेठिया ,अमन सोनी ,भारत राव ,अफ़ज़ल ,आर्यन ,सद्दाम ,दीपक पाटले ,कबीर खान ,हैदर,शुभम वर्मा ,नितिन ,आकाश ,नविन अग्रवाल ,जय शर्मा ,लक्षित ,गजेंद्र ,सागर ,पिंटू ,आदि सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे !!