एसपी के नेतृत्व में जिंदल प्लांट के सहयोग से सफल आयोजन
रायगढ़। CG NEWS:पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 198 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इस शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के सहयोग से किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, ईसीजी, नेत्र परीक्षण और अन्य आवश्यक जांच शामिल थी।
शिविर की जानकारी देते हुए आरआई अमित सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ड्यूटी काफी चुनौतीपूर्ण होती है, जिसमें पुलिसकर्मी अक्सर अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते। ऐसे में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने जिंदल प्लांट के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन और व्यापक स्तर पर किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक पुलिसकर्मी और उनके परिवार लाभान्वित हो सकें। शिविर में शामिल लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उनके लिए अत्यंत लाभकारी हैं। आयोजन को सफल बनाने में मेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन और जिंदल प्रबंधन की अहम भूमिका रही।