रायगढ़| CG NEWS: एक रेस्टोरेंट संचालक अपने रेस्टोरेंट में हुईं मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा| पीड़ित नें एसपी से मिलकर अपने साथ हुईं घटना की जानकारी दी| जुटमिल थाने में अपराध दर्ज हो चुका है जिसपर पुलिस अधीक्षक नें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिआ है|
रायगढ़ में रेस्टोरेंट संचालक के साथ हुईं मारपीट के आरोपियो को fir के बाद भी गिरफ्तार नहीं किआ जा रहा है| आरोपी खुलेआम घूम रहे है जिससे पीड़ित को इस बात का डर सता रहा है की उसके साथ फिर से कोई अपराध घटित न हो| आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर शुक्रवार को पीड़ित युवक एसपी कार्यालय पहुंचा जंहा पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में उसने घटना का जिक्र करते हुए बताया की उसके रेस्टोरेंट में कुछ युवकों नें जमकर मारपीट की है|
जुटमिल पुलिस नें 3 आरोपियों के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है| पीड़ित युवक नें इस बात का अंदेशा जताया है की फिर से उसके या उसके परिवार के साथ कोई घटना घट सकती है| बता दें की मारपीट की घटना के बाद डर और भय की वजह से बीते 20 दिनों से पीड़ित नें अपना रेस्टोरेंट भी नहीं खोला है|