अमरकंटक। श्रावण मास के पावन अवसर पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल अपने परिवार सहित अमरकंटक पहुंचे। यहां उन्होंने आदि शक्तिस्वरूपा मां नर्मदा और भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
पूजन के पश्चात श्री अग्रवाल ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास शिवभक्ति का पवित्र समय है और मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर आकर आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होती है।
इस दौरान उनके साथ परिवारजन भी उपस्थित रहे। अमरकंटक आगमन पर स्थानीय श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।