आरंग। Arang: श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग के प्रतिनिधियों ने आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर आगामी 16 अगस्त को अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने लोधी समाज के विभूतियों और देश तथा प्रदेश में लोधी समाज के योगदान को याद करते हुए समाज की तारीफ की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरदेव लोधी समाज के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में आने की इच्छा जाहिर की है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद आरंग के पार्षद नरेंद्र लोधी, संतोष लोधी, हरदेव लोधी समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र लोधी, उपाध्यक्ष टुकेश्वर लोधी, सह सचिव कुबेर लोधी, सलाहकार गजानंद गारूडिक, गणपत राम लोधी, इकाई प्रमुख टेकचंद लोधी व गजानंद लोधी उपस्थित रहे।