बिलासपुर। CG NEWS : रक्षाबंधन के पावन पर्व को और खास बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘पीली पेटियां’ योजना शुरू की है। यह विशेष डाक पेटियां केवल राखियों और उनसे जुड़े पत्रों के लिए बनाई गई हैं, ताकि बहनों की भावनाओं से जुड़ी राखियाँ समय पर उनके भाइयों तक पहुँच सकें।
पीले रंग की इन विशेष पेटियों को बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली और जांजगीर के प्रमुख डाकघरों के सामने लगाया गया है। इनसे प्राप्त राखी डाक का निपटान प्रतिदिन अलग से किया जाएगा और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर भेजा जाएगा। स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक को भी इस अभियान में प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
डाक अधीक्षक श्री विनय प्रसाद ने कहा कि राखियाँ केवल डाक वस्तुएं नहीं, भावनाओं की डोर होती हैं। विभाग का प्रयास है कि हर राखी समय पर सुरक्षित पहुँचे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे राखी पत्र केवल पीली पेटियों या डाकघरों के काउंटर पर ही जमा करें।