रायपुर / तिल्दा नेवरा। CG NEWS : ग्रेविटी आयरन एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड चापा विगत दो वर्षो से संचालित है कम्पनी प्रबंधन द्वारा कुशलता पूर्वक संचालित करते हुए आस पास के गावो का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, क्षेत्रीय लोगो को रोजगार दिया गया है इसके बावजूद एक अख़बार में भ्रामक समाचार प्रकाशित कर कपनी प्रबंधन को बदनाम किये जाने का प्रयाश किया गया है, जो निंदनीय है खबर में यह कहा गया है की” 24 घंटे निकल रही जहरीला धुआं”और पर्यावरण प्रदूषण का बना खतरा जो पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है है खबर प्रकाशित होने के पश्चात् हमने कम्पनी के आस पास गावों में जाकर पूरी तहकीकात कर जानकारी लिए तथा कम्पनी प्रबंधन से इस विषय में चर्चा किया उन्होंने बताया बताया की अभी कपनी सट डाउन था ,और सट डाउन के बाद जब भी हमारी ही कम्पनी नहीं कोई भी कम्पनी जब चालू होता है तो मेंटेनेंस के दौरान कम से कम दो से तीन घंटे धुआँ निकलता ही है इसकी जानकारी पर्यावरण विभाग को भी रहता है और जब कंपनी रनिंग कंडीशन में आ जाता है उसके बाद धुँआ निकलता ही नहीं है हमारे प्रतिनिधि जब कम्पनी पहुंचे तो पर्यावरण प्रदूषण सम्बन्धी कोई भी बात नजर नहीं आई खबर के बारे में पूछने पर कम्पनी प्रबंधन ने कहा की पत्रकार स्वतंत्र है इनके लिए हम कुछ नहीं कह सकते परन्तु इस तरह से आधी अधूरी और बिना जानकारी के भ्रामक खबर प्रकाशित नहीं करना चाहिए।