भिलाई। CG NEWS: युवा बिजनेसमैन, समाजसेवी और हैवी ट्रांसपोर्ट व ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) का जन्मदिन इस वर्ष विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक रहा। हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव और छत्तीसगढ़ के तमाम जगहों से बड़ी संख्या में उनके चाहनेवाले, शुभचिंतक, कारोबारी, सामाजिक संगठन और राजनीतिक हस्तियां बधाई देने पहुंचे।
सुबह का आगाज़ इंद्रजीत सिंह ने मां का आशीर्वाद लेकर किया। इसके बाद वे नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। फिर ‘फील परमर्थम सेंटर’ पहुंचे, जहाँ उन्होंने आश्रम के निवासियों के साथ केक काटा, मिठाइयां बाँटी और दिल खोलकर खुशियाँ साझा कीं। इस भावनात्मक पहल ने उनके सामाजिक सरोकारों और मानवीय संवेदनाओं की झलक दिखाई। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में शुरू हुआ। यहाँ पहुँचते ही इंद्रजीत सिंह का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। गजमालाएं पहनाकर, फूलों की वर्षा और सैकड़ों पटाखों की आतिशबाजी के साथ माहौल पूरी तरह जश्न में डूब गया। पूरा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों, झंडियों और सजावटी लाइटों से सुसज्जित था।
जन्मदिन समारोह में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, राम जन्म उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे, समाजसेवी, व्यवसायिक प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य व स्थानीय गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। सबने एक स्वर में इंद्रजीत सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके समाजहित के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में सेलिब्रेशन की रौनक तब और बढ़ गई जब इंद्रजीत सिंह ने एक भव्य केक काटा। केक कटिंग के समय समर्थकों और बच्चों की भीड़ देखते ही बनती थी। हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाने को आतुर दिखा। प्रशासनिक व्यवस्था और अनुशासन के साथ हर व्यक्ति को बारी-बारी से फोटो खिंचवाने का अवसर दिया गया। सेल्फी के लिए विशेष ‘सेल्फी ज़ोन’ भी तैयार किया गया था।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि केवल मौज-मस्ती तक सीमित न रहते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता दी गई। एचटीसी परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए सैकड़ों यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
खाने-पीने की व्यवस्था भी उतनी ही भव्य रही। स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे स्टॉल्स पर हर वर्ग के लिए कुछ खास था पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, और दक्षिण भारतीय व्यंजन तक परोसे गए। ठंडे पेय और मिठाइयों ने सभी के स्वाद को और भी खास बना दिया।
पूरे कार्यक्रम का माहौल पारिवारिक और सामूहिक खुशी से भरपूर था। इंद्रजीत सिंह का मिलनसार व्यवहार, सबके साथ गर्मजोशी से मिलना और सबको सम्मान देना – यह सब उनके व्यक्तित्व की खासियत है जिसने उन्हें आज युवाओं का आईकॉन और समाज का चहेता बना दिया है।
इस भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया कि इंद्रजीत सिंह न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि एक सच्चे जनप्रिय नेता और समाजसेवी भी हैं। उनके जन्मदिन पर जुटी यह भीड़ उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन की तस्वीर बयां करती है।
शानदार सजावट, हज़ारों लोगों की उपस्थिति, समाजसेवा का संदेश और जश्न का अनोखा अंदाज़ – यह जन्मदिन लंबे समय तक लोगों की यादों में बना रहेगा।