धरमजयगढ़,रायगढ़ । CG NEWS: न्याय की उम्मीद में आज तीसरे दिन भी धरमजयगढ़ संतोषनगर निवासी समरेश मंडल और हरण मंडल का परिवार शासकीय अवकाश के दिन भी अपनी मांग को लेकर तहसील कार्यालय भवन के सामने न्याय की उम्मीद लेकर बैठे हुए है जो की अब क्षेत्र में न्याय पाने के लिए मंडल परिवार द्वारा किया जा रहा प्रयास पूरे चर्चे का विषय बना हुआ है।
बतादे की इनके 5 एकड़ की खाते के जमीन में दूसरे व्यक्ति द्वारा मकान का नव निर्माण किया जा रहा था जिसका पूर्व में तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश दिया गया था जिसके बाद मंडल परिवार द्वारा अपने जमीन का सीमांकन लगाया था इसी बीच सीमांकन किए बिना धरमजयगढ़ एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश खारिज किया गया जिसके बाद मंडल परिवार द्वारा जब बिना सीमांकन किए स्थगन आदेश खारिज करने की बात कही तो आनन फानन में सीमांकन तो किया गया जिसमें अवैध कब्जा के साथ मकान निर्माण भी पाया गया पर दुबारा धरमजयगढ़ तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश जारी नहीं किया गया जिससे कि स्थगन आदेश की मांग को लेकर तीन दिनों से मंडल परिवार तहसील कार्यालय के सामने बैठने को मजबूर है।
मंडल परिवार का अब कहना की हमारे निजी जमीन में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आखिर क्यों अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे है कही कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं , कल तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम दिन हो या रात 24 घंटे जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम धरने पर बैठे रहेंगे।