दुर्ग। CG NEWS: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के करीब 600 शिक्षकों ने रविवार को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। जिले के 30 से अधिक स्कूलों से शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए। शिक्षकों ने बताया कि वे पिछले एक साल से अपनी दो प्रमुख मांगों नियमित वेतन वृद्धि और शिक्षा विभाग में सम्मिलन व नियमितीकरण को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
दुर्ग के पटेल चौक के पास स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक एकदिवसीय शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया,प्रदर्शन कर रहे शिक्षक राजेंद्र नाग ने बताया कि वे रविवार का दिन इसलिए चुनते हैं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उनका कहना है कि वे बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, और स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी इसकी गवाही देते हैं।शिक्षकों ने यह भी बताया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख चुके हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अगर मांगें जल्द नहीं मानी जातीं, तो वे भविष्य में कलम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनके योगदान को देखते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए।
महिला शिक्षक यामिनी वर्मा ने कहा कि संविदा पर होने के कारण सभी शिक्षक असुरक्षा की भावना में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी शिक्षक उन्हें ताने मारते हैं कि संविदा पर हो, कभी भी निकाल दिए जाओगे। ऐसे में जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं मिलती, तब तक भविष्य अंधकारमय है।