शिवरीनारायण। CG NEWS: 20 जुलाई की सुबह ग्राम पंचायत कुकदा में शासकीय चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा, आम रास्ता रोकने, जातिसूचक गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है।
इसको लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश फैल गया और लगभग 30 से 40 ग्रामीणों ने शिवरीनारायण थाना पहुंचक अनुज राम कश्यप के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करवाई है जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कुकदा के पशुओं को चराने के लिए चरवाहे के माध्यम से शासकीय चारागाह की ओर ले जाया जा रहा था, जो कि एक आम सार्वजनिक रास्ते से होते हुए नाले की दिशा में जाता है। यह रास्ता ग्राम के ही अनुज राम कश्यप द्वारा जबरन कब्जा कर अवरुद्ध कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत कुकदा द्वारा कई बार मौखिक रूप से चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने रास्ता नहीं छोड़ा आज सुबह जब गांव में बंधेज के बाद पशुओं को उक्त रास्ते से ले जाया जा रहा था, तब अनुज राम कश्यप ने न केवल रास्ता रोका, बल्कि जानबूझकर पशुओं को किसानों की फसल की ओर खदेड़ दिया, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुँचा। इस दौरान मौके पर सरपंच श्री संतोष कुमार भारद्वाज, पंचगण, बीडीसी सदस्य एवं कोटवार बडी़ संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!