प्रतापपुर l CG NEWS: शिवपुर धाम मे प्रति वर्ष के भाती इस वर्ष भी सावन के पावन महीने मे हजारों श्रद्धांलुओं के द्वारा हरसोउल्लास से बोल बम के जय घोस करतें हुए जलाभिशेख किया गया l
आपको बता दे की शिवपुर धाम मे ऐतिहासिक काल से भोले नाथ का पूजा अर्चना करने की परंपरा चला आ रहा है l वही धाम मे मंदिर समिति के द्वारा जनसहयोग से आगंतुक श्रद्धांलुओं के लिए भोग भंडारे सहित अन्य सभी सुविधाऐ दिए जाते रहें है l जिससे यहाँ की आस्था पर चार चाँद लग जाते है,
वही शासन प्रशासन के द्वारा भी आने वाले शिव भक्तो के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है l
आपको बता दे की अंबिकापुर के संकर घाट से जल लेकर 45 किलोमीटर के पद यात्रा कर के भी काफ़ी कावरियों के द्वारा यहाँ जलाभिशेख करना भी मन्त्रमुग्ध कर देता है l वही प्रतापपुर सहित आसपास के कई इलाकों के लिए यह सावन का मौसम काफ़ी उत्साह और उत्सव का माहौल निर्मित हो जाता है l