एमसीबी । CG NEWS: बतादे चिरमिरी पुलिस के बताए अनुसार मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ था कि हल्दीबाड़ी के सड़क दफाई में पिकअप से अवैध कबाड़ परिवहन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी के बाद हरकत आई पुलिस ने दबिश देकर पिकअप में अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए कबाड़ से भरा पिकअप को धर दबोचा।
पूछताछ से उक्त कबाड़ चिरमिरी के बड़े कबाड़ी चचूआ उर्फ का होना बताया गया वही एक और मामले में मुखबिर से सूचना मिली के हल्दीबाड़ी निवासी मुसऊ उर्फ धर्मजीत सिंह के यहां भी अवैध कबाड़ का भंडारण है। इस मामले में भी पुलिस ने कबाड़ जप्त कर आगे की कार्यवाही की।
बताया गया इस पूरी कार्यवाही में 2 टन कबाड़ जप्त किए जाना पुलिस ने स्वीकार किया जिसकी कीमत लगभग 80000 के आसपास आकी है । फिलहाल इस कार्यवाही के बाद सिंडीगेट हुए सभी कबाड़ियों के हौसले पस्त है। और पुलिस द्वारा कबाड़ियों के ऊपर कारवाही जारी है।
बाइट – राम नयन गुप्ता थाना प्रभारी चिरमिरी