डेस्क। लगातार दो मैच हारते हुए भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज 0-2 से गंवा चुका है। अब 2 दिसंबर को कैनबरा में वह अपनी साख बचाने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हर मामले में पटखनी दी। गेंदबाजों की बेदम पिटाई हो रही। बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पा रहे तो पिछले कई वर्षों में इतनी घटिया फिल्डिंग कभी किसी फैन ने नहीं देखी होगी।
जडेजा जैसे विश्वस्तरीय फिल्डर तक आसान कैच टपका रहे हैं। खामियाजा स्कोरबोर्ड पर खुद के खिलाफ 350+ रन से भुगतना पड़ रहा है। ऐसे लचर क्षेत्ररक्षण की चारो ओर आलोचना ही हो रही है। अब टीम के उप कप्तान केएल राहुल ने खराब फील्डिंग के पीछे स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को कारण बताया है।
बकौल राहुल, ‘लंबे समय बाद दर्शकों के सामने खेलने का असर फिल्डिंग पर पड़ रहा है। मैं इसका सही कारण नहीं बता सकता। कई बार ऐसा होता है और कैच छूट जाते हैं, लेकिन गेंद दर्शकों की तरफ जाती है तो थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हम लंबे समय बाद दर्शकों के सामने खेल रहे हैं। कई बार स्टेडियम में हवादार परिस्थितियों के कारण भी ऐसा होता है।
पहले वन-डे में जहां वार्नर का रन आउट, स्टीव स्मिथ और फिर ग्लेन मैक्सवेल के कैच छोड़े गए तो दूसरे मैच में भी रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और मोहम्मद शमी ने निराश किया। सभी खिलाड़ियों ने जीवनदान का फायदा उठाया। किसी ने शतक तो कोई अर्धशतक लगाकर ही भारत को मैच में काफी पीछे धकेल गया। भारत ने पहला वन-डे 66 रन से तो दूसरे मैच में 51 रन की हार झेली।