अंबिकापुर। मंत्री टीएस सिंहदेव ने बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते प्रदेश के कई जगहों में फसल बर्बाद हुआ है। सरगुजा संभाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ओला वृष्टि हुई है। ओला वृष्टि से फसलें बर्बाद हुईं है। तत्काल सर्वे होना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि विधायक दल की बैठक में विधायकों ने भी मुद्दा उठाया होगा। प्रशासन सर्वे करा भी रहा होगा। लेकिन इस पर तेजी लानी होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी बीजेपी किसान के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।