भरत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख 54996 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने और डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest ) का डर दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : CG Breaking : बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल, शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर नगर कालोनी में रहने वाले, तुषारकर देवांगन नामक एक रिटायर्ड कर्मचारी से बदमाशों ने मनी लांड्रिंग केस में शामिल होने का भय दिखाकर, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख 54996 रुपए की धोखाधड़ी किया है। बदमाशों ने रिटायर्ड कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट भेज कर उससे 6 किस्तों में यह पैसे लिए हैं। बदमाशों द्वारा रकम को चार अलग-अलग खातों में और दो बार फोन पे के माध्यम से पैसा लिया गया है।
पीड़ित को खाते से पूरे पैसे खत्म होने के बाद एहसास हुआ कि, उसे डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डराया जा रहा था। जिसके बाद वह कोतवाली थाना पहुंचा और अपने साथ हुई सारी घटना बताया है, पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने थाने मे FIR दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें