महिला एवं बाल विकास विभाग की मुहिम से जुड़ रहे गणमान्य नागरिक, दिख रहा सकारात्मक परिणाम
गरियाबंद । CG NEWS: सभी बच्चों को बेहतर पोषण मिले जिससे उनका क्षमतापूर्ण विकास और प्रगति के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष मुहिम का लाभ अब छोटे बच्चों को मिलने जा रहा है। विभाग के इस सकारात्मक मुहिम से अब जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक जुड़ रहे हैं और बच्चों के पोषण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अत्यधिक कुपोषण के शिकार बच्चों को चिन्हांकित कर उनके छह माह होने तक संपूर्ण पोषण की जिम्मेदारी गणमान्य जनों के माध्यम से की जानी सुनिश्चित है।
उस मुहिम से जुड़ते हुए जी पंचायत सदस्य संजय नेताम ने मैनपुर ब्लॉक के कोकड़ी सेक्टर अंतर्गत ग्राम गाजीमुड़ा एवं शोभा सेक्टर के ग्राम नयापारा गोना की दो बच्चों को गोद लेकर छह माह तक उनके संपूर्ण पोषण आहार की जिम्मेदारी ली गई है।
इस बाबत उन्होंने विभाग को अपनी सहमति पत्र देते हुए दो बच्चों की जिम्मेदारी ली। ग्राम गाजीमुड़ा के चंदन कुमार पिता मंगलूराम तथा ग्राम नयापारा गोना के संतोष कुमार पिता धनीराम के देखभाल तथा निर्धारित पोषण आहार प्रदान करने प्रतिमाह जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम द्वारा छह माह तक प्रति बच्चा 500 रूपये प्रदान किए जायेंगे। जिससे उनके कुपोषण को दूर कर उन बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाया जा सकें।
तथा उस बच्चे की शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध न हों व पूरी क्षमता के साथ जीवन यापन कर सकें। इस दौरान कोकड़ी सेक्टर पर्यवेक्षक का नाजिया हसन एवं शोभा सेक्टर पर्यवेक्षक का कविता ठाकुर ने जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के निवास जाकर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण किया।
पोषण बच्चे के विकास का आधार : संजय नेताम
सहमति पत्र प्रदान करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा कि पोषण बच्चों को स्वस्थ,विकसित और सक्षम बनाने का आधार है। स्वस्थ आहार सिर्फ जीवित रहने और बढ़ने के बीच की खाई को ही नहीं पाटता, बल्कि इसका प्रभाव बच्चे के जीवन में लंबे समय के लिए पड़ता है। बच्चे के जीवित रहने, उसके स्वास्थ्य और विकास के लिए पर्याप्त और ठीक संतुलित आहार महत्वपूर्ण है।अल्पपोषण का विपरीत प्रभाव होता है, इससे विकास रूक जाता है। बच्चे की बीमारियों और संक्रमणों से बचाने के लिए संपूर्ण पोषण आवश्यक है।